रेंज स्तरीय अभियान एरिया ड़ोमिनेशन में भवानीमण्ड़ी पुलिस को
02 स्थाई एवं 07 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़नें में मिली सफलता
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस महानिरिक्षक कोटा रेंज कोटा द्वारा विभीन्न प्रकरणों में वांछित फरार वारंटियों ईनामी अपराधियों, स्थाई वारंटियों,299 दप्रस में फरार वारटियों अवैध कार्यो की चेकिंग व रोकथाम के लिये चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन के तहत दिये गये निर्देशों की परिपालना में जिले में सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किये गये थे जिसमे थाना भवानीमण्ड़ी द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे 02 स्थाई तथा 7 गिरफ्तार वारंटियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदशन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 02 स्थाई एवं 7 अन्य वारंटियों को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली है। जिनमें स्थाई वारंटी नईम खां निवासी भवानमण्ड़ी, शंकर सिंह निवासी थाना मिश्रोली एवं गिरफ्तार वारंटी योगेश निवासी थाना भवानीमण्ड़ी, सोनु निवासी राजपुरा थाना भवानीमण्ड़ी, कमलेश थाना भवानीमण्ड़ी, बापुलाल निवासी कोटड़ा थाना भवानीमण्ड़ी, हेमंत मालीपुरा थाना भानपुरा, इमरान निवासी पचपहाड़ पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी, तुफान सिंह पुलिस थाना सुनेल जिला झालावाड़ राज है। पुलिस दल भवनीमण्ड़ी में पु.नि. थानाधिकारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा का योगदान सराहनीय रहा।
फोटो – 00 पुलिस गिरफ्त में फरार वारंटी