Breaking News in Primes

जनता-जनार्दन की सेवा केवल कार्यालय से नही अपितु धरातल पर उतरकर की जाती है- यही मेरा संकल्प है: कविता पासी

0 18

News By- नितिन केसरवानी

भरवारी/कौशाम्बी: रविवार बीती रात से हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है, रविवार की सुबह से नगर अध्यक्ष कविता पासी ने नगर पालिका परिषद भरवारी के विभिन्न वार्डो में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बारिश के बीच कर्मचारियों को साथ लेकर निकल पड़ी ।

नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 लियाकत अली नगर के रोही में एक गाय नाले में गिरने की सूचना मिलने पर अविलंब घटनास्थल पर पहुँचकर अध्यक्ष कविता पासी ने अल्प समय में ही गाय को रेस्क्यू कराते हुए समुचित इलाज हेतु पशु चिकित्सालय भिजवाया । वही वार्ड नंबर 18 मोती लाल आजाद नगर के काशिया में जलभराव की समस्याओं को देखते हुए मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से वार्ता की एवं कर्मचारियों को पनचक्की की मदद से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्देशित देकर वार्ड 13 स्वामी विवेकानंद नगर के सैंता में भी जलभराव की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तत्पश्चात मौके पर ही मौजूद रहकर जेसीबी के माध्यम से रास्ता खुलवाकर पानी की निकासी का प्रबंध करने का निर्देश दिया,वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर के चकमाहपुर पाण्डेयमऊ में लगातार बारिश के कारण उत्पन्न जलजमाव की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर जलजमाव की स्थितियों को देखते हुए त्वरित जलनिकासी सुनिश्चित करने हेतु सफाई नायकों एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया। वार्ड नंबर 4 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के फरीदपुर में जल निकासी बाधित होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सफाई नायकों एवं अन्य कर्मचारियों को सतर्कता के साथ नालों की साफ-सफाई एवं जल निकासी हेतु निर्देशित किया । इस दौरान सभासद विकास बाबू सोनकर, सुरेन्द्र पटेल सहित नगर कर्मी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!