Breaking News in Primes

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन मे गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर

0 4

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

नायब तहसीलदार मोबिन अहमद के नेतृत्व में अवैध कब्जे की बंजर भूमि पर चला बुलडोजर

मंझनपुर/कौशांबी: मंझनपुर तहसील के एक ग्राम पंचायत में नायब तहसीलदार मोबिन अहमद के नेतृत्व में अवैध कब्जे की बंजर भूमि पर बुलडोजर चला है। शासन के निर्देशानुसार अवैध कब्जे पर लगातार कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी मधु सूदन हुल्गी के निर्देश पर अवैध कब्जे पर कार्यवाही हुई है। गौरतलब हो कि तहसील मंझनपुर के ग्राम उनो के मजरा बभनपुरा में गुलाब सिंह आदि द्वारा बंजर भूमि पर किए जा रहा था। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को नायाब तहसीलदार मंझनपुर मोबिन अहमद के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा हटवाया गया।ग्राम पंचायत उनो के मजरा बभनपुरा में गाटा संख्या 40 बंजर खाते की भूमि पर गुलाब सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था जिसे नायब तहसीलदार मंझनपुर मोबिन अहमद, राजस्व टीम, पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्त कराया गया है।इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार मोबिन अहमद, राजस्व टीम, पुलिस बल शामिल रहे। पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे हटाए गए। इस दौरान कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यह अभियान सरकारी संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!