Breaking News in Primes

मंझनपुर तहसील जाने वाले मार्ग में भरा पानी, मार्ग बना तालाब

0 5

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशांबी जिले में शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। मंझनपुर तहसील को जाने वाली सड़कें जलमग्न हो गई हैं और लोग इस बात से चिंतित हैं कि जब जिला मुख्यालय के जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है, तो अन्य स्थानों की समस्याओं का निपटारा कैसे होगा। बता दे की जिला मुख्यालय मंझनपुर में पहले तो कई तालाबों पर अतिक्रमण हो चुका है। बचे हुए तालाबों पर भी नगर पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। जिसके कारण इन तालाबो में नालों का पानी बंद कर दिया गया है। इस कारण से समस्या और भी गंभीर हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंझनपुर, जो जिला मुख्यालय है और जहां जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन रहता है, फिर भी यहां की मूलभूत अवसंरचना में खामियां बनी हुई हैं। जिस मार्ग में पानी भरा हुआ है इस मार्ग से एसडीएम मंझनपुर का आवागमन दिन भर रहता है लेकिन वह अपने तहसील जाने वाले मार्ग में जल भराव की समस्या नही खत्म कर पा रहे है और मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है तो वह अन्य जगहों की समस्या क्या समाप्त कर पाएंगे।

इस गंभीर स्थिति में, सार्वजनिक सुरक्षा और स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, और प्रशासन को इस ओर तत्परता से ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि ऐसी समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया, तो यह न केवल नागरिकों के जीवन को प्रभावित करेगा, बल्कि प्रशासनिक विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाएगा। तत्काल कार्रवाई आवश्यक है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!