हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशांबी: विधानसभा चायल के गौसपुर महगांव में कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शनिवार को 20वीं किस्त जारी की कृषि विज्ञान केंद्र महगांव में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लाइव प्रसारण के माध्यम से उनके उद्बोधन को सुना एवं लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया साथ ही लगी प्रदर्शनी का फीता काट शुभारंभ कर अवलोकन किया।जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में नूतन और पुरातन आभा से दीप्त नई काशी आध्यात्मिकता और आधुनिकता के एक नए संगम के रूप में देश व दुनिया के लिए आकर्षक के केंद्र बनी है ।हमारा सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में 51वें आगमन पर जनपद की विकास यात्रा को गति प्रदान करते हुए विभिन्न विकास परियोजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।अन्नदाता की खुशहाली डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसी संकल्प की सिद्धि हेतु आज महादेव की प्रिय नगरी काशी से अन्नदाता किसानों की समृद्धि,विकास एवं खुशहाली को सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की है किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करती इस कल्याणकारी योजना के अंतर्गत हस्तांतरित धनराशि से देश के कई करोड़ कृषक लाभान्वित हुए हैं किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की आधारशिला बनी यह ऐतिहासिक योजना उनकी उन्नति के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है ऐसी तमाम बातों को बताया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,निवर्तमान विधायक चायल संजय गुप्ता,निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगेश साहू,मण्डल अध्यक्ष मूरतगंज रामप्रकाश पटेल सहित तमाम कार्यकर्तागण आमजनमानस महिलाएं बुजुर्ग किसान उपस्थित रहें।