News By- नितिन केसरवानी
कौशांबी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज बाढ़ प्रभावित ग्राम कटैया का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी,चायल आकाश सिंह ने जानकारी दी कि पुरखास-कटैया मार्ग पर हाल में हुई भारी बारिश से जल भराव हो गया है, परन्तु सड़क संरचना में कोई दरार या क्षति नहीं पाई गई है। बिजली विभाग, पुलिस एवं राजस्व टीमों के सहयोग से लोगों के लिए नाव की व्यवस्था की गई है, ताकि सुरक्षित रूप से आवागमन सुनिश्चित हो सके। बाढ़ चौकियों पर एंटी-वेनम इंजेक्शन तथा प्राथमिक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध हैं। लगातार निगरानी जारी है। प्रभावित परिवारों को राशन आपूर्ति सुनिश्चित की गई है तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल तहसील या जिला प्रशासन से संपर्क करने के लिए ग्रामवासियों से अपील की गई है।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ क्षेत्र की लगातार निगरानी करते रहें। सभी आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित करा लिया जाय,जिससे ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।