Breaking News in Primes

बीडीओ,बीईओ एवं ई.ओ सुनिश्चित करें, कोई भी बच्चा जर्जर भवन में न बैठे- डीएम

0 3

News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी

डीएम ने की जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति एवं ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान टेंडर कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला समन्वयक निर्माण व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को यू-डायस पोर्टल पर मान्यता के लिए लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने तथा आधार सत्यापन का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में ध्यान न देने/लापरवाही बरतने पर डायट मेंटर्स सरसवा एवं कौशांबी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी डायट मेंटर्स को चेतावनी जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डायट मेंटर्स शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। डायट मेंटर्स को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। डायट मेंटर्स एवं ए.आर.पी. को अपने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह में जनपद के सभी विद्यालयों के प्रत्येक कक्ष में निपुण तालिका लगाया जाना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त माह तक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर से सभी विद्यालयों को शत-प्रतिशत संतृप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जर्जर भवन में कोई भी बच्चा न बैठे। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में सभी रजिस्टर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मेंटेन रखा जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!