Breaking News in Primes

पिड़िता से दुश्कर्म के मामलें का फरार सहअभियुक्त महेश शर्मा आया पुलिस गिरफ्त में

0 119

पिड़िता से दुश्कर्म के मामलें का फरार सहअभियुक्त महेश शर्मा आया पुलिस गिरफ्त में

 

ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी

 

जिला पुलिस अधिक्षक झालावाड़ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस थाना भवानी मण्ड़ी द्वारा प्रकरण संख्या 277/2025 धारा 64(2)(एम)65(1)70(2)137(2)बीएनएस 2023 व 5एल/6पॉक्सो एक्ट भादस में पिड़िता के दुश्कर्म में प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था इस मामले का सहअभियुक्त महेश शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा निवासी हरनावदा गजा (कोटड़ा) थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ को असम राज्य के जंगलों में पहचान छिपाकर रहते हुए को भवानीमण्ड़ी पुलिस गिरफ्तार करनें में सफलता हांसिल हुई है।

घटना का विवरण इस प्रकार से है : –

12जून 2025 को पिड़िता नें बताया कि कुण्ड़ीखेड़़ा निवासी कालु शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा मुझे रास्ते में मिलता एवं बातचीत करता था फिर उसके बाद मेने कालु शर्मा से बातचीत नहीं की तो कालु शर्मा नें मुझसे कहा कि मुझसे बातचीत किया कर उसके बाद माह अगस्त 2024 को दिन में स्कुल से लंच करने घर चली गई वापस स्कुल आने पर मेरा बेग मुझे क्लास मे नहीं मिला तो क्लास में मेने किसी से पूछा तो बताया कि तेरा बेग नितेश शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा ले गया है तो में बेग लेने के लिये नितेश के मकान पर जा रही थी मुझे नितेश मिला तो मेने कहा कि मेरा बेग क्यों लाया तो नितेश नें बताया कि तेरे चाचा कालु शर्मा ने मंगाया था तु ही अंदर जाकर ले आ तो में कालु शर्मा के मकान के अंदर गई तो वहॉ कालु शर्मा मिला जिसनें मकान का दरवाजा बंद कर दिया और मेरे साथ जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया उसके बाद में स्कुल से पढ़कर घर आ रही थी तो रास्ते में माताजी के मंदिर के पिछे कालु शर्मा व उसका दोस्त महेश शर्मा निवासी कोटड़ा का मोटर साईकिल लेकर आये और मेरा हाथ पकड कर मोटर साईकिल पर बिठा लिया और मोटर साईकिल पर बैठाकर ले जाकर मेरे साथ दुश्कर्म किया।

पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी भवानी मण्ड़ी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रमेशचंद्र मीणा के नेतृत्व में टीमे गठित की गई। प्रकरण दर्ज होनें के बाद से ही सह अभियुक्त महेश शर्मा फरार वल रहा था जिसकी तलाश इलाका थाना व आसपास के क्षेत्रों में करते हुए आसुचना संकलन व तकनीकि साक्ष्य एकत्र किये जाकर गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को असम राज्य के जिला राज्य निलबार के पुलिस थाना मुकमुआ के अदावाड़ी कस्बा के जंगलों में पानी के बीच टापुनमा झोपड़ी में नाम व हुलिया बदलकर प्रकरण में फरारी काट रहे सहअभियुक्त महेश शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा ब्राहम्मण निवासी हरनावदा गजा (कोटड़ा) थाना पिड़वा जिला झालावाड़ को डिटेन कर लाये जिसे बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया।

गठित दल थानाधिकारी पु.नि.रमेश चंद्र मीणा सउनि प्रभारी सायबर सेल झालावाड़ राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामचंद्र, आरक्षक सोनु कुमार, रवि दुबे महेश के साथ ही इसमें प्रधान आरक्षक अशोक कुमार थाना मिश्रोली की विशेष भुमिका रही।

फोटो :- पुलिस गिरफ्त में फरार सहअभियुक्त

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!