News By-नितिन केसरवानी
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेल दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास 15269-साबरमती एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन के बेपटरी होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। बड़ी दुर्घटना की आशंका के कारण लोग ट्रेन से नीचे उतर गए। मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही ट्रेन नंबर 15269-साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने की जानकारी आई है। मिली जानकारी के अनुसार, साबरमती एक्सप्रेस पनकी के आगे भाऊपुर के पास दो जरनल कोच पटरी से डिरेल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के डीआरएम सहित आला अधिकारी मौके पहुचे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं आई है। रेलवे की ओर से भी कहा गया है कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
कानपुर में हादसे का शिकार हुई गाड़ी मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही थी। जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच भाऊपुर के पास बेपटरी हुए हैं। हादसे के समय ट्रेन की गति धीमी होने के कारण अधिक नुकसान नहीं हुआ। तेज आवाज के साथ कोच के पहिए पटरी से नीचे उतर गए। इसके बाद यात्रियों में हलचल मच गई।
ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते ही यात्री ट्रेन की कोचों से नीचे कूद पड़े। वहीं, हादसे जैसी स्थिति देखते ही आसपास के तमाम लोग पहुंचे। रेलवे मेडिकल वैन को मौके पर भेजा गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने या चोट लगने की सूचना नहीं आई। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया है।
साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के इंजन से छठवां और सातवां कोच बेपटरी हो गया। शाम 4:12 बजे यह घटना घटी। उस समय ट्रेन की गति धीमी होने से कोई बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी रेलवे को दी गई। इसके बाद तत्काल कानपुर रेलवे टीम एक्शन में आई। राहत-बचाव कार्य को शुरू किया गया।