News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद मंझनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में #छात्राओं को अध्यक्ष नगर पालिका श्री बीरेंद्र सरोज फौजी जी ने #स्कूल_बैग वितरण किया।
बच्चों की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक छोटा-सा प्रयास है, जिससे उन्हें पढ़ाई में सहूलियत मिले और उनका मनोबल बढ़े।
हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सके। छात्राओं की मुस्कान और उत्साह देख कर यह विश्वास और प्रबल हुआ कि “शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे मजबूत माध्यम है।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी प्रतिभा सिंह जी, अवर अभियंता ओमकार पटेल जी, लेखा लिपिक संजय कुमार गुप्ता जी, श्री विजय तिवारी जी, सभासद श्री अंशुल केसरवानी जी विद्यालय वार्डेन श्रीमती मुदिता देवी जी, एवं विद्यालय स्टाप उपस्थित रहे।