News By-नितिन केसरवानी
कार्यक्रम को लेकर कौशांबी का प्रतिनिधिमंडल मंत्री जी से मिला
कौशाम्बी: राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन कौशांबी का प्रतिनिधिमंडल आगामी 5 अगस्त 2025 को मूरतगंज में आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन के आयोजन के संबंध में नगर विकास राज्य मंत्री माननीय राकेश राठौर “गुरु जी” से उनके लखनऊ आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आयोजन की तैयारियों और मंत्री जी के स्वागत एवं नगर भ्रमण की तैयारियों पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी जी के नेतृत्व में भरवारी नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी, सिराथू नगर अध्यक्ष रमन जी, मनौरी नगर अध्यक्ष संजीव जी, और ने मंत्री जी के आगमन और कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम के लिए देवीगंज सैनी, सिराथू, सौरई, मंझनपुर, समदा, और भरवारी होते हुए मूरतगंज के चिरौंजी लाल गेस्ट हाउस में भव्य आयोजन की तैयारियाँ की जा रही हैं। इस अवसर पर मंत्री जी का स्वागत और नगर भ्रमण भी आयोजित किया जाएगा।