IFFCO को मिला नया MD – K.J. पटेल संभालेंगे कमान
चेयरमैन दिलीप संघानी ने की घोषणा, सहकारी क्षेत्र में नया नेतृत्व
IFFCO को मिला नया MD – K.J. पटेल संभालेंगे कमान
चेयरमैन दिलीप संघानी ने की घोषणा, सहकारी क्षेत्र में नया नेतृत्व
नई दिल्ली।भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) में बड़े स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन हुआ है।
IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघानी ने घोषणा की है कि के. जे. पटेल को संगठन का नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है।
कौन हैं IFFCO के चेयरमैन – दिलीप संघानी?
दिलीप संघानी देश के जाने-माने सहकारी नेता हैं।
वे लंबे समय से गुजरात सहकारी क्षेत्र से जुड़े रहे हैं।
राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
सहकारी आंदोलन को आधुनिक तकनीक और किसानों तक उर्वरक उपलब्ध कराने में उनका अहम योगदान माना जाता है।
कौन हैं K.J. पटेल – IFFCO के नए MD?
के. जे. पटेल सहकारी क्षेत्र के अनुभवी अधिकारी हैं।
IFFCO में लम्बे समय तक विभिन्न पदों पर काम करने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पटेल को उर्वरक उद्योग, उत्पादन, वितरण और ग्रामीण सहकारिता की गहरी समझ रखने वाला प्रबंधन विशेषज्ञ माना जाता है।
IFFCO का महत्व
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है,
जो किसानों को उर्वरक, कृषि सेवाएं और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराती है।
देशभर के करोड़ों किसान इसकी सदस्य सहकारी समितियों से जुड़े हुए हैं।
नए नेतृत्व से उम्मीदें
नए MD K.J. पटेल के आने से संगठन में नए विज़न और आधुनिक तकनीक आधारित योजनाओं के लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे किसानों को और बेहतर गुणवत्ता की सेवाएं और उर्वरक आपूर्ति में सुधार होगा।