News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*सड़क पर 100 मीटर तक घिसटती हुई खाई में गिरी डाक्टर की कार*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार सीमेंट टैंकर ने डाक्टर की कार को टक्कर मार दी,टक्कर लगने के बाद सड़क पर 100 मीटर तक घिसटती हुई कार खाई में चली गई,हादसे में एक अस्पताल कर्मचारी कंपाउंडर की मौत हो गई,वही एक डॉक्टर गंभीर घायल हो गया,घटना के बाद पहुंची मंझनपुर पुलिस ने दोनो को जिला अस्पताल भेजा जहा कंपाउंडर को मृत घोषित कर दिया डॉक्टर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दुबाना गांव निवासी मयंक दुबे उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र नवल किशोर दुबे अपने साथी डाक्टर रोहित निवासी तुलसीपुर, थाना मोहब्बतपुर पइंसा के साथ बुधवार रात कार से मंझनपुर जा रहे थे जैसे ही कार सवार मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोराई गांव के पास पहुंचे तेज रफ्तार सीमेंट टैंकर ने कार को टक्कर मार दी,टक्कर लगने के बाद सड़क पर 100 मीटर तक घिसटती हुई कार खाई में चली गई,हादसे में मयंक दुबे की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक डॉक्टर साथी गंभीर घायल हो गया,मृतक सिराथू स्थित एक निजी अस्पताल में कम्पाउंडर के पद पर कार्यरत था। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है
घटना की सूचना मिलते ही कोर्रई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मयंक दुबे को मृत घोषित कर दिया। और घायल डॉक्टर को बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद सीमेंट टैंकर का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं और जिला अस्पताल में कोहराम मचा हुआ था।