Breaking News in Primes

मुख्य विकास अधिकारी ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

0 6

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने उदयन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकर्स एवं स्टेक होल्डर की समस्याओं व भ्रांतियों को दूर करना है। यह योजना, माननीय मुख्यमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार का उद्देश्य बेरोजगार युवकों को स्वयं का रोजगार उपलब्ध कराना तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन बनाना है। उन्होंने सभी से कहा कि सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन कर, इस योजना को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के पत्र लोगों को प्रशिक्षण दिया गया कि वे किस प्रकार अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर अपने रोजगार को बढ़ा सकते हैं। इसी प्रकार द्वितीय पाली में बैंकर्स एवं कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंकर्स एवं कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की जिज्ञासाओं व समस्याओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग के.के. अमर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!