अभियान चलाकर 405 बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन किए गए, 72 उपभोक्ताओं ने किया 4.69 लाख रुपए भुगतान
- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: अभियान चलाकर विद्युत उपकेन्द्र, अमनी लोकीपुर, चरवा, चायल तहसील, मनौरी, तिल्हापुर मोड़, मखऊपुर, सरांय अकिल, अर्का फतेहपुर, म्योहर, पुरखास, गोपसहसा, भरवारी, न्यू भरवारी, महगांव, मूरतगंज क्षेत्र के 50 हजार से अधिक धनराशि बकाये वाले उपभोक्ताओं का संयोजन विच्छेदन किया गया।
इस अभियान में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत चायल राम हरी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी चायल ईशान दत्त मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी सरांय अकिल विनय कुमार सिंह, उपखण्ड अधिकारी भरवारी कृष्ण लाल, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र-भरवारी/न्यू भरवारी नन्हे लाल यादव, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र-मूरतगंज अजीत जायसवाल, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र- महगांव उमेश चन्द्र, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र चरवा बलवन्त राम भारती, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र -अमनी लोकीपुर अजय प्रजापति, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र- मनौरी/चायल हरेन्द्र राम, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र-तिल्हापुर मोड़/ मखऊपुर महेन्द्र कुमार वर्मा, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र- सरांय अकिल जैनुद्दीन अंसारी, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र पुरखास मो० सफीक, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र-अर्का फतेहपुर निसार अहमद, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र गोपसहसा शंकर लाल, अवर अभियन्ता उपकेन्द्र म्योहर राजीव कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत कुल धनराशि 2.54 करोड़ के विरूद्ध 405 बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन किये गये तथा विद्युत विच्छेदन के पश्चात् 4.69 लाख रुपए 72 उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान कराया गया।
अधिशासी अभियन्ता चायल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि भुगतान तिथि के अन्दर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करें।