News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: गंगानगर-जोन के थाना सोरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-231/2025 धारा-303(2)/324(4) भा0न्या0सं0 व मु0अ0सं0-232/2025 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 04 वांछित अभियुक्त 1. संगमलाल पुत्र संतबहादुर निवासी लोकापुर बिसानी थाना मऊआइमा 2. दिनेश कुमार सरोज पुत्र रामलखन निवासी गधिना लोहार का पुरवा थाना सोरांव 3. यशवन्त कुमार उर्फ गोरेलाल पटेल पुत्र श्यामलाल निवासी बाराडीह सिकन्दरपुर थाना मऊआइमा 4. अमन सिंह पुत्र श्रवण कुमार निवासी बाराडीह सिकन्दरपुर थाना मऊआइमा को थाना सोरांव व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-31.07.2025 को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत लूसनपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कुल 18 सोलर पैनल व घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप वाहन सं0-UP 70 LT 9781 बरामद किया गया ।
उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा- 317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। बता दें कि दिनांक-13.07.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमुई में समूह पेयजल योजना अन्तर्गत लगे सोलर पैनल व ग्राम सरायदीना स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) से सोलर पैनल चुरा लिए गये थे, जिसके सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-231/2025 व मु0अ0सं0-232/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग वाहनों से दिन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूमकर रेकी करते हुए सरकारी पानी की टंकी व अन्य ऐसी जगह की तलाश करते थे, जहां पर कोई व्यक्ति नहीं होता है । रात्रि में रेकी किए हुए स्थानो से सोलर पैनल को खोलकर संगमलाल के पिकअप में लादकर ले जाकर एक जगह एकत्र करके रखते हैं तथा जब पर्याप्त मात्रा में पैनल एकत्र हो जाता है तो पिकअप में लादकर इधर उधर जरूरतमंदो को सस्ते दामों पर बेच देते है । बिक्री का जो भी पैसा हम लोगों को मिलता था, हम लोग आपस में बांट लेते थे। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों द्वारा थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों के अतिरिक्त अन्य थाना क्षेत्रों में भी सोलर पैनलों के चोरी की घटना कारित की गई है।