जिलाधिकारी ने राम वनगमन मार्ग व प्रयागराज एयरपोर्ट-कौशांबी मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज एन.आई.सी.सभागार में राम वनगमन मार्ग, प्रयागराज एयरपोर्ट-कौशांबी मार्ग एवं पी.एम.जी.एस.वाई. के निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने राम वनगमन मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता से कहा कि एक सप्ताह में आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए कार्यों में तेजी लाई जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टी.वी.एस. चौराहा के पास सर्विस रोड को तत्काल ठीक करा दिया जाय, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी न होने पाए।
बैठक में अधिशासी अभियंता ने बताया कि तरनी से लेकर तिल्हापुर मोड़ तक विद्युत के कारण कार्य प्रभावित है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियंता से समन्वय कर मौके पर उपस्थित रहकर विद्युत की समस्या का निस्तारण कराए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराई जाय।