करछना पुलिस टीम द्वारा आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के अभियोग की वांछित 01 अभियुक्ता व 02 अभियुक्त गिरफ्तार
News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: करछना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-229/2025 धारा-108/351(2) बीएनएस की नामजद वांछित अभियुक्ता रेखा पाण्डेय पत्नी स्व0 हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी लोहंदी थाना करछना व नामजद वांछित 02 अभियुक्त 1.रोहित शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी लोहंदी थाना करछना जनपद 2.जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र स्व0 तारकेश्वर प्रसाद पाण्डेय निवासी लोहंदी थाना करछना को आज दिनांक-31.07.2025 को थाना क्षेत्र करछना अन्तर्गत ग्राम हनुमानपुर मोरी से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.07.2025 को वादी मुकदमा सूरज पाण्डेय पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम लोहंदी थाना करछना की लिखित तहरीर बाबत आरोपीगण द्वारा एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से झूठे मुकदमे में फंसाने व जेल भेजवाने की धमकी देने से क्षुब्ध होकर वादी के भाई शिवशंकर उर्फ दीपक पाण्डेय द्वारा घर पर अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-229/2025 धारा-108/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।