Breaking News in Primes

लगातार बारिश के चलते 8 दुकानें हुई धराशायी

मौके पर प्रशासन की टीम नें संभाला मोर्चा शेष दुकानें खाली करवाई गई।

0 124

लगातार बारिश के चलते 8 दुकानें हुई धराशायी

मौके पर प्रशासन की टीम नें संभाला मोर्चा शेष दुकानें खाली करवाई गई।

ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी

घटना भवानीमण्ड़ी के शमशान रोड़ मार्ग की ओर नई सब्जी मण्ड़ी नालें के पास बनी हुई दुकानो की है। क्षेत्र में विगत 5 दिनों से रुक रुक कर अनावरत वर्षा का दौर जारी है क्षेत्र के सभी पदि नाले इस समय उफन पर है। इसी के चलते नगर में नई सब्जी मण्ड़ी के पास जो नाला है बताया गया है कि इस नालें के पास दुकानें बनी हुई है तथा लगातार बारिश के चलते गुरुवार की अलसुबह इन दुकानों में से 8 दुकानें अचानक धराशायी हो गई जिसमें दुकानदार व्यपारियों के द्वारा काफी नुक्सान होनें की बात कही जा रही है।

ज्ञात हो कि यहॉ पर विगत 2005-6 के लगभग इन दुकानों का निर्माण करवाया जाकर इन लोगो को दिया जाना बताया जा रहा है। दुकानें छोटी साईज 4 बाय 6 की निर्मितकर लीज पर दुकानदारों को दी गई थी निर्मित 24 दुकानों मे से आज सुबह 8 दुकानें अचानक धराशायी हो गई। जानकारी के अनुसार यहॉ छोटे दुकानदारों के द्वारा अपनी रोजी रोटी चलाई जा रही थी इन 08 दुकानों के नाले में ढ़ह जानें से दुकानदारों के सामनें रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है वहीं शेष 16 दुकानें भी यदि खाली करवा दी जाती है तो उनके लिये भी परिवार को पालनें का संकट सामने होगा।

प्रभावित हुई दुकानों में दो ई मित्र कपडे, किराना तथा खाद्य सामग्री व्यवसाईयों की दुकानें बताई गई है। हालांकी दुकानों के अलसुबह ढहनें से किसी प्रकार की जनहानी नहीं होने पाई किंतु दुकानदारों का सारा कीमती सामान नाले में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दुकानदारों और लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई और प्रशासन नें भी मोर्चा संभाल लिया। मौके पर उपखण्ड़ अधिकारी श्रद्वा गोमें के द्वारा पहुॅचा गया तथा शेष दुकानों को तुरंत खाली करवानें के निर्देश दिये गये साथ ही नगरपालिका अधिकारी भी पहुॅचे तथा जेसीबी से नालें से मलवा हटवाया जाना शुरु करवाया गया। नाला लगभग 10 फिट गहरा होना बताया जा रहा है तथा नगर के दूषित पानी को बाहर इसी नाले के माध्यम से नगर के बाहर निकाला जाता है वहीं बारिश में यह नाला अपने उफान पर आ जाता है।

आज से लगभग 16 साल पहलें किस परिस्थिती में नालें के निकट दुकानें निर्मितकर दी गई थी क्या उस समय नालें में पानी के आ जानें या तेज बारिश से इन दुकानों के ढ़ह जानें के खतरे को अनदेखा किया गया था। यह देखने वाली बात होगी मगर उन सबका परिणाम क्या इन दुकानदारों और उनके परिवार को भोगनें के लिये विवश होना होगा यह विचारणीय है। फिलहाल मौके से दुकानों के मलवे कों हटाया जा चुका है।

*फोटो – 00 दुकानें ढहने के बाद प्रशासन कर्मी मलबा हटाते हुए तथा मलबा हटाने के बाद*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!