गरोठ भानपुरा विधायक सिसोदिया के प्रयास से दूधाखेड़ी माता जी पर यात्री प्रतीक्षालय एवं रेस्ट हाऊस निर्माण की हुई स्वीकृति
गरोठ भानपुरा विधायक सिसोदिया के प्रयास से दूधाखेड़ी माता जी पर यात्री प्रतीक्षालय एवं रेस्ट हाऊस निर्माण की हुई स्वीकृति
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने नगरीय प्रशासन मंत्री और कैबिनेट लोक निर्माण मंत्री से भेंट कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए गरोठ~भानपुरा विधान सभा में सड़क निर्माण तथा दूधाखेड़ी माता मंदिर के विकास एवं चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग देने तथा यात्री प्रतीक्षालय एवं रेस्ट हाऊस की मांग रखी गई जिसको लेकर मध्य प्रदेश के कैबिनेट लोक निर्माण के मंत्री राकेश सिंह के द्वारा दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर यात्री प्रतीक्षालय एवं रेस्ट हाऊस की स्वीकृति प्रदान की गई।
चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान विधायक सिसोदिया के द्वारा
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं केबिनेट के लोक निर्माण मंत्री राजेश सिंह से भेंट कर उनका स्वागत किया गया तथा इस दौरान उन्हें क्षेत्र के विकास कार्यो की जानकारी देते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध दूधाखेड़ी माता मंदिर आने का निमंत्रण भी दिया गया साथ ही यात्री प्रतीक्षालय एवं की रेस्ट हाऊस की स्वीकृति के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुजन एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की और से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
फोटो : विधायक सिसोदिया मंत्री गणों से भेंट कर स्वागत करते।