शिव वरदानी भवन, शिव विहार ,सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में सावन महोत्सव का भव्य समारोह आयोजित किया गया
ओम शांति
शिव वरदानी भवन, शिव विहार ,सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में सावन महोत्सव का भव्य समारोह आयोजित किया गया
शिव कुमार शर्मा शिवरीनारायण
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अपर्णा मिश्रा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर प्रतिज्ञा राही जी उपस्थित रहे तथा मधुबन तपोभूमि से पधारे गायक राजयोगी भानु भाई जी की उपस्थिति ने इस प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए। भानु भाई जी की प्रेरणादाई बोल तथा गीतों ने सभी में एक नया उमंग भर दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 से भी ज्यादा माताओं बहनों ने भाग लिया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके मधु बहन ने सावन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए सभी को परमात्मा का परिचय दिया। बीके पूजा बहन जी ने सफल मंच संचालन किया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके गीता बहन, बीके रत्ना बहन बीके वंदना बहन, बीके अनिता बहन बीके शांता बहन का सहयोग रहा। शंकर पार्वती जी की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही।