Breaking News in Primes

एक दर्जन लगभग थानेदारों पर गिरी गाज कई उप निरीक्षकों की हुई तैनाती

0 16

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*टेवा की महिला का मकान जबरिया कब्जा करवाने वाले कोतवाल और चौकी इंचार्ज की सीएम से शिकायत के बाद भी अभी नहीं हुए निलम्बित*

*कौशांबी।* अपराध पर अंकुश ना लगाने वाले थानेदार और मनमानी करने वाले थानेदारों पर पुलिस कप्तान का सोंटा चला है और कई थानेदार पैदल कर दिए गए हैं तो कई नए लोगों को थाना में तैनाती दी गई है बेहतर कानून व्यवस्था बनाने का प्रयास पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है पूर्व में भी बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किए गए थे लेकिन थानेदार अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं बीते दिनों मंझनपुर कोतवाल और चौकी पुलिस ने टेवा गांव के व्यापारी परिवार की महिला का जिस तरह से गुंडई के बल पर मकान कब्जा करवा कर ताला लगवाया था मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक हुई थी कोतवाल और चौकी इंचार्ज के कारनामे के चलते पुलिस विभाग की किरकिरी हुई थी जिस पर मंझनपुर कोतवाल भी हटा दिए गए हैं लेकिन खुलेआम गुंडई करके मकान कब्जा करवाने वाले कोतवाल मंझनपुर के खिलाफ मिस कंटेंट की कार्यवाही करके विभागीय जांच नहीं शुरू कराई गई है पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले कोतवाल और चौकी इंचार्ज को निलंबित नहीं किया गया है मंझनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तिवारी को मंझनपुर से पुलिस मुख्यालय शिकायत प्रकोष्ठ भेज दिया गया है मुख्यमंत्री से शिकायत के तीन दिन बाद भी अभी तक महिला के मकान में बंद ताला नहीं खुला है प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सराय अकिल से प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर बनाए गए हैं उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से थाना अध्यक्ष सराय अकिल बनाए गए हैं उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह थाना अध्यक्ष संदीपन घाट का गैर जनपद स्थानांतरण कई महीने पहले हुआ था उन्हें गैर जनपद भेज दिया गया है।

व्यापारी परिवार की महिला का मकान कब्जा करने में मंझनपुर कोतवाल के साथ-साथ उप निरीक्षक चौकी इंचार्ज टेवा की भी भूमिका सवालों के घेरे में रही पूरे परिवार को घर से बाहर धक्का मार कर बाहर करने के बाद महिला के मकान में ताला लगाने के लिए चौकी पुलिस ही पहुंची थी लेकिन चौकी पुलिस को निलंबित करने के बजाय उन्हें कोतवाल संदीपन घाट का दायित्व सौंप दिया गया है महिला का जबरिया मकान कब्जा करने वाले चौकी इंचार्ज से से आम जनता को न्याय मिलेगा इस पर आम जनता ने सवाल खड़ा किया है उपनिरीक्षक शशिकांत मिश्रा चौकी प्रभारी टेवा से थाना अध्यक्ष संदीपन घाट बनाए गए हैं उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष महेवा घाट से क्राइम ब्रांच भेजे गए है उप निरीक्षक प्रभु नाथ सिंह प्रभारी एसओजी सर्विलांस सेल से थाना अध्यक्ष महेवा घाट बनाए गए हैं प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह को करारी कोतवाली से हटाते हुए प्रभारी रेट सेल भेज दिया गया है निरीक्षक सियाकांत चौरसिया प्रभारी साइबर थाना से प्रभारी निरीक्षक करारी बनाए गए हैं निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर थाना बनाए गए हैं उप निरीक्षक विनय सिंह चौकी प्रभारी चायल थाना पिपरी से एसओजी कौशांबी भेजे गए हैं उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता चौकी प्रभारी मखदुमपुर थाना पिपरी से चौकी प्रभारी चायल थाना पिपरी बनाए गए हैं उप निरीक्षक अंगद सिंह थाना सराय अकिल से चौकी प्रभारी मखदुमपुर थाना पिपरी बनाए गए हैं उप निरीक्षक अरविंद दुबे चौकी प्रभारी सिविल लाइंस थाना मंझनपुर से चौकी प्रभारी टेवा थाना मंझनपुर बनाए गए हैं उप निरीक्षक महेंद्र सिंह थाना संदीपन घाट से चौकी प्रभारी सिविल लाइंस थाना मंझनपुर बनाए गए हैं उपनिरीक्षक जगरूप यादव चौकी प्रभारी हररायपुर थाना संदीपन घाट से थाना संदीपन घाट भेजे गए हैं उपरीक्षक अभिषेक यादव थाना संदीपन घाट से चौकी प्रभारी हररायपुर थाना संदीपन घाट बनाए गए हैं उपनिरीक्षक मिश्रीलाल चौधरी चौकी प्रभारी उदहिन बाजार थाना मोहम्मदपुर पैसा से थाना मोहम्मदपुर पैसा वा उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे थाना मोहम्मदपुर पैसा से चौकी प्रभारी उदहिन बनाए गए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!