Breaking News in Primes

एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में भव्य बैज अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

0 30

News By- नितिन केसरवानी

**छात्रों को मिली जिम्मेदारियाँ, नेतृत्व के लिए ली शपथ*

कौशाम्बी: भरवारी स्थित एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज परिसर में आज एक गरिमामयी अवसर पर बैज अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना को प्रबल करना था। इस समारोह ने न केवल विद्यार्थियों को कर्तव्यों का बोध कराया, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए तैयार नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रेरित भी किया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की पूजा-अर्चना के साथ हुई। उसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित देव बाबू गुप्ता (संस्थापक – रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन एवं केपीएस हेलो किड्स फाउंडेशन) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा पवार (निदेशक – एन.डी. कॉन्वेंट) का भव्य स्वागत किया गया।अपने प्रेरणादायी संबोधन में देव बाबू गुप्ता ने छात्रों को नेतृत्व के मूल्यों से अवगत कराया और उन्हें बैज अलंकरण कर उत्तरदायित्वों का बोध कराया। उन्होंने कहा कि नेतृत्व केवल पद नहीं, बल्कि दूसरों के लिए आदर्श बनने की जिम्मेदारी है। आज के छात्र ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं।

*स्कूल कैबिनेट की घोषणा एवं बैज अलंकरण*

नवनिर्वाचित छात्रों को उनके पदों के अनुरूप बैज प्रदान किए गए और सभी पदाधिकारियों ने ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का पालन करने की शपथ ली। इस वर्ष निम्न छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
स्कूल कैप्टन: जय केशरवानी (बॉयज), अदिति श्रीवास्तव (गर्ल्स)
हेड बॉय: रितेश दिवाकर
हेड गर्ल: श्रेया कुशवाहा
स्पोर्ट्स कैप्टन: अमन और स्वर्णिमा विश्वकर्मा
डिसिप्लिन कैप्टन: अमन और वैष्णवी
एक्टिविटी कैप्टन: सुमित और छवि

*हाउस सिस्टम के अंतर्गत कैप्टन और प्रफेक्ट्स की नियुक्ति*

विद्यालय की परंपरा के अनुसार, चार हाउसेज़ (येलो, रेड, ग्रीन, ब्ल्यू) के नेतृत्व हेतु निम्न विद्यार्थियों को मनोनीत किया गया

येलो हाउस
कैप्टन: शिवा व विजयलक्ष्मी
प्रफेक्ट्स: नैन्सी, कर्त्तव्य, रामू
रेड हाउस
कैप्टन: आलेख व यशी
प्रफेक्ट्स: आकृति, प्रिंस, सृजन

ग्रीन हाउस
कैप्टन: दीपांशु व अर्पिता
प्रफेक्ट्स: आरुषि, कल्पना, उत्कर्ष

ब्ल्यू हाउस
कैप्टन: सक्षम व मारिया
प्रफेक्ट्स: अदिति, आरुल, आर्यन

*असेंबली टीम सम्मानित*

सभी प्रमुख कार्यक्रमों और दैनिक प्रार्थना सभा को संचालन में सहयोग देने वाले छात्रों को असेंबली बैज प्रदान किया गया। इस सम्मान से नवाजे गए छात्र हैं।
अनोखी, अनन्या, तृषा, पूर्वी, अव्या, वैष्णवी, आर्य, अनमोल सिंह, अनमोल त्रिपाठी, आराध्य, आदित्य, नैतिक।
सभी विद्यार्थियों और अतिथियों की उपस्थिति में समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिसर में देशभक्ति की भावना और नई ऊर्जा स्पष्ट रूप से देखी गई। विद्यालय प्रबंधन ने समारोह की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों व स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!