News By- नितिन केसरवानी
पोस्ट ऑफिस के पास फाइनेंस कंपनी के 4 युवकों को लोगों ने दौड़ाया, गिरते पड़ते भागे
प्रयागराज। नैनी स्टेशन के समीप पोस्ट ऑफिस के पास फाइनेंस कंपनी में लोन की रिकवरी करने वाले कुछ युवकों ने एक बुलेट सवार को रोक लिया। बुलेट पर तीन लोग सवार थे। रिकवरी करने वाले युवकों ने बुलेट सवार को घेरकर गाडी छीनने लगे। सड़क पर नजारा देख भीड़ जुट गई। गाड़ी रोके तो रिकवरी करने पहुंचे युवकों ने बुलेट छीनना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने रिकवरी करने आए युवकों को दौड़ा लिया। जिसके बाद युवक गिरते पड़ते भागने लगे।
नैनी पीडीए सरपतहिया के रहने वाले विक्रम पाल पुत्र गंगा पाल ने एक बुलेट फाइनेंस कराई थी। जीका भुगतान वह कर चुके है। उनकी किश्त में 1৪ हजार बकाया है। वह अपनी बुलेट से दो अन्य लोगों के साथ कमला नेहरू अस्पताल प्रयागराज जा रहे थे। उसी दौरान नैनी पोस्ट ऑफिस के समीप करीब चार युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनकी बुलेट छीनने का प्रयास करने लगे। सड़क पर यह तमाशा देख लोगो की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने युवकों को दौड़ाया तो सभी वहां से भाग निकले। इसके बाद विक्रम किसी तरह वहां से अस्पताल के लिए जा सके। विक्रम ने बताया कि सभी बकाया जमा करा दिया गया है। कुछ परेशानियों के कारण 18 हजार नहीं जमा हो सका था जिसके लिए बुलेट छीनने के लिए सभी आए हुए थे।