हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) ममता चौधरी को सी.एम. डैशबोर्ड पर विभागीय योजनाओं/ इंडिकेटर्स की प्रगति की शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने न्यायालय में विचाराधीन वादों पर भी पैरवी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठीक प्रकार से रिपोर्ट तैयार न करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के लम्बित वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध नियमित रूप से कार्यवाही की जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शालिनी प्रभाकर एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) ममता चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।