Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने की मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की बैठक

0 18

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक शेष कार्यों को पूर्ण कराकर हैंडओवर करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की बैठक की।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में शेष कार्यों-ऑपरेशन थियेटर एवं लेक्चर थियेटर आदि के कार्यों को हरहाल में 15 अगस्त,2025 तक पूर्ण कराकर हैंडओवर की कार्यवाही की जाय। उन्होंने शासनादेश के अनुसार कमेटी गठित कर हैंडओवर की कार्यवाही शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लाइटनिंग अरेस्टर लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत को विद्युत से संबंधित शेष रह गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!