Breaking News in Primes

कांग्रेस समन्वय समिती की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न

0 10

*कांग्रेस समन्वय समिती की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न*

 

लोकेशन खरगोन

रिपोर्ट अय्युब खान

 

 

*मतदाता सूची पर हो फोकस – संजय दत्त*

 

*सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में मिलेगा अवसर – रवि नाईक*

 

*खरगोन* – कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से मतदाता सूची पर फोकस करना होगा क्योंकि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर चुनाव चोरी हो रहे है देश में, चुनाव आयोग भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रहा है। उक्त बाते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मप्र प्रभारी संजय दत्त ने जिला कांग्रेस कार्यालय खरगोन में आयोजित समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने आगे कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण महत्वपूर्ण कार्य है इसे गंभीरता से लिया जाय। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने कहा कि संगठन सृजन के बाद कांग्रेस का संगठन नये कलेवर में होगा और उसमें कांग्रेस के सक्रिय और मैदानी कार्यकर्ताओं को अवसर मिलेगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सबसे जरूरी है बीएलए की नियुक्ति करना। जिला कांग्रेस कमेटी इस अभियान का बारीकी से निरीक्षण करेगी,उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस संगठन में सभी के लिये अवसर है जो जितना समय कांग्रेस पार्टी को दे वो उतना बड़ा पद ले। जिला कांग्रेस प्रभारी ठाकुर जयसिंह ने कहा कि आगामी चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाय तथा संगठन की बैठके लगातार हो ।

समन्वय समिती की बैठक में प्रत्येक बूथ पर बीएलए नियुक्त करना, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु विधानसभा स्तर पर प्रभारी बनाना, कांग्रेस संगठन से निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को अवसर प्रदान करना और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना, कांग्रेस संगठन की ब्लॉक एवं जिला स्तर पर लगातार बैठके होना जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये।

बैठक में सह प्रभारी असलम लाला, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ गोविन्द मुजाल्दे, प्रदेश संयुक्त सचिव इंदर बिर्ला,भगवानपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवन्त पप्पू जायसवाल, सेगांव ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मंडलोई, सिरवेल ब्लॉक अध्यक्ष विकास सेनानी, झिरनिया ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण नायक, डॉ डी एस सोलंकी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अलीम शेख, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कादर बेग, जिला महासचिव जितेंद्र भावसार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट परसराम पाटीदार, जिला महासचिव संजीव गांगुली, विजय कोचले,खेलकूद प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रेहमान शेख, युवा अध्यक्ष नितेश मंडलोई, पार्षद असलम शेख, औबेदुल्ला खान, गोगांवा ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम यादव, मालसिंह आवासे, राजेंद्र सिंह पंवार, महमूद अली, राजेंद्र मुजाल्दे आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!