नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने चुरहट पुलिस ने अभियान को दी गति।
गांव ,मोहल्ले, कस्बे व शासकीय कार्यालय के साथ स्कूलों में पहुंच आयोजित कर रही स्पर्धा।
नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने चुरहट पुलिस ने अभियान को दी गति।
गांव ,मोहल्ले, कस्बे व शासकीय कार्यालय के साथ स्कूलों में पहुंच आयोजित कर रही स्पर्धा।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशा मुक्ति प्रदेशव्यापी विशेष अभियान *”नशे से दूरी – है जरूरी”* के परिपालन में जिले की सभी थानों एवं पुलिस चौकिया में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रवींद्र वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव तथा अनुविभाग के पुलिस अनविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन तथा थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में सघन अभियान छेड़ा गया है। इसी कड़ी में चुरहट पुलिस ने एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में जैसे-जैसे अभियान समाप्ति की तारिख नजदीक आती जा रही है अभियान को उतनी ही तेज गति दी जा रही है ,जो थाना क्षेत्र के गांव, कस्बे, मुहल्ले शासकीय कार्यालय के साथ स्कूलों में पहुंच छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न गतिविधियां एवं स्पर्धा आयोजित कर नशे की दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है।साथ ही क्षेत्रीय जनों, अधिकारियों- कर्मचारियों, छात्र शिक्षकों से अभियान में विशेष सहयोग प्रदान कर सफल बनाने के लिए अपील की जा रही है। अभियान के दौरान गांव ,मोहल्ले, कस्बे में जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए
नशा न करने तथा नशा करने वालों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए समाज को नशे से मुक्त करने की समझाइए देते हुए सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया। साथ ही नशा न करने तथा नशा मुक्ति में विशेष सहयोग करने की शपथ दिलाई गई। वहीं शासकीय ,अशासकीय विद्यालयों में पहुंच विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं स्पर्धाओं के जिसने निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली आदि शामिल है के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान *नशे से दूरी- है जरूरी* को सफल बनाने में शासन प्रशासन का सहयोग कर जन समुदाय को नशे से मुक्त कर एक सुंदर, सुशोभित ,सुसज्जित समाज का निर्माण करने छात्र-छात्राओं को समझाइश दी गई तथा शिक्षकों से अपील की गई है कि अभियान को सफल बनाने में शासन प्रशासन का अपना विशेष सहयोग प्रदान करें। इस दौरान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान टीम में जोकि थाना प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में अभियान को गति दे रही है एएसआई अमोल सिंह बघेल, एएसआई मनोज प्रजापति, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र मिश्रा आदि सामिल है।