लगातार जारी बारिश के चलते अतिवृष्टि की स्थिती निर्मित होनें के मद्दे नजर उपखण्ड अधिकारी नें किया बारिश में औचक निरिक्षण
लगातार जारी बारिश के चलते अतिवृष्टि की स्थिती निर्मित होनें के मद्दे नजर उपखण्ड अधिकारी नें किया बारिश में औचक निरिक्षण
संवादाता ओम सोनी
झालावाड़ जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते अतिवृष्टि की स्थिती उत्पन्न होनें के मद्दे नजर प्रदेश शासन के निर्देशों पर जिले का पूरा प्रशासन ही अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है वहीं जिला कलेक्टर द्वारा भी अतिवृष्टि और जलभराव आदि को लेकर आमजन एवं एवं प्रशासन के लिये निर्देश जारी किये गये जिसको लेकर भवानमण्ड़ी उपखण्ड़ अधिकारी श्रद्वा गोमें के द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर दल के साथ हो रही बरसात में छाता लेकर औचक निरिक्षण पर निकला गया तथा नगर में जलभराव होनें वाली जगहो पर निरिक्षणकर स्थिती से निपटनें के लिये नगरपालिका को निर्देश दिये गये। वहीं नगर निरिक्षण के दौरान सब्जीमण्ड़ी में हो रहे अतिक्रमण को लेकर संबंधित विभागो नगरपालिका एवं पुलिस विभाग को सख्त कार्यवाही करनें के आदेश देते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से चिहित जगहों पर स्थान्तरित करनें के लिये कहा गया जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारु होकर आमजन को कोई परेशानी ना होने पाए। बड़े वाहनों के कारण शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर बस स्टैण्ड़ क्षेत्र का भी औचक निरिक्षण किया गया और बस ड्राइवरों को शहरी क्षेत्र में हर 500 मीटर अथवा चौराहों पर बस खड़ी ना करने निर्धारित बस स्टॉप पर ही बसों को रोकने के लिये कहा गया जिससे कि यातायात प्रभावित ना होने पाए।
फोटो :~ निरीक्षण करते हुए उपखण्ड अधिकारी