कौशाम्बी में तलाक.. तलाक.. तलाक कहकर शौहर ने बीवी से तोड़ा नाता, पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दर्ज किया केस
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशांबी जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता शमीना बेगम का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में बाइक मांग रहे थे। पंचायत में किश्तों में पैसे देने का फैसला हुआ लेकिन ससुराल वाले उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।दहेज में पल्सर की मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने जुबानी तीन बार तलाक बोल कर बीवी से रिश्ता तोड़ दिया। बिरादरी की पंचायत के बाद यह तय हुआ था कि 50-50 हजार रुपये की किश्त में बाइक के लिए पैसा दिया जाएगा। दो किश्त मिलने के बाद भी ससुरालीजन नहीं माने। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखकर छानबीन शुरू कर दी है।
पइंसा गांव की शमीना बेगम पुत्री स्वर्गीय अनवारुल हक ने बताया कि सात अक्टूबर 2015 को उसका निकाह फतेहपुर जिले के खखरेरू क्षेत्र के हरचंद्रपुर निवासी हैदर अली पुत्र शाहिद अली के साथ हुआ था। ससुरालीजन कानपुर नगर के बाबू पुरवा में रहते हैं। शादी में उसकी मां व भाइयों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दान-दहेज देकर विदा किया।आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति हैदर अली ससुर शाहिद अली पुत्र साहेब अली उर्फ अब्दुल्ला, सास नसीमा आरा बाइक की मांग करने लगे। इस दौरान विवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से ही ससुराल वालों का उत्पीड़न बढ़ गया। यातनाएं दी जानें लगीं। मजबूरन विवाहिता को यह बात अपने भाइयों को बताना पड़ा।
इसे लेकर बिरादरी की पंचायत हुई। पंचायत ने फैसला सुनाया कि 50-50 रुपये किश्त में दिया जाएगा। आरोप है कि एक लाख रुपये मिलने के बाद भी ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए। 12 अप्रैल 2025 को पति व सास ससुर ने विवाहिता से मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत पीड़िता ने पइंसा कोतवाली में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।