पिड़िता का मोबाईल से अश्लील वीडियों बनानें वाला अभियुक्त भी आया पुलिस गिरफ्त में
सवादाता ओम सोनी
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ व उनके थाना क्षेत्रों के अंर्तगत कानून व्यवस्था के लिये सोशल मीड़िया पर निगरानी के लिये सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसको लेकर थाना भवानीमण्ड़ी पुलिस टीम के द्वारा पिड़िता का मोबाईल से अश्लील विड़ीयों बनानें वाला व वायरल करने वालें अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मामला 19 जुलाई का है जिसमें पिड़िता महिला के द्वारा पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी पहुॅचकर बताया गया था कि उसके पडोस में रहने वाली परिचित महिला का मकान है हम पति पत्नि अपनी माताजी से मिलने यहॉ आये थे उसी समय उस पडोस में रहनें वाली महिला के द्वारा हमसे कहा गया कि उसके मोबाईल में हम दोनों पति पत्नि का अश्लील विड़ीयों है और उसनें उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। इस बाबात पिड़ित महिला के द्वारा रिर्पोट दर्ज करवाई गई थी जिस पर उस महिला पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजिबद्वकर उक्त महिला एवं पुरुष को गिरफ्तार किया गया था किंतु इसमे अश्लील विडियों बनानें वाला एक ओर अभियुक्त समीर 20 साल निवासी वार्ड नं. 20 मैला मैदान माण्ड़वीरोड़ भवानीमण्ड़ी को भी पुलिस दल को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली है। गठित दल में पुनि थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो :- पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी