Breaking News in Primes

मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्मित सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स का किया औचक निरीक्षण

0 5

हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने आज इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स का औचक निरीक्षण किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रशासनिक भवन के चारो ओर दिवालों से लगे हुए बनाये गये फर्श के बाद मिट्टी भराई करा दी जाय, जिससे भवन के बुनियाद (नीव) में वर्षा ऋतु में पानी न जाने पाए।  उन्होंने कहा कि  लगाए गए फायर सिस्टम में लाल रंग के ओपेन तार एवं खुले बॉक्स को अग्निशमन अधिकारी से वार्ता करके यदि अण्डर ग्राउण्ड का प्राविधान हो तो इसे अण्डर ग्राउण्ड करा दी जाय। उन्होंने सेन्टर के अवशेष कार्यों यथाः शेडनेट हाउस, पॉली हाउस, मॉडल नर्सरी, तालाब, सोलर सिस्टम की स्थापना एवं फर्नीचर आदि पूर्व प्रस्तावित कार्यों को यथाशीघ्र कराये जाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भव्य मेन गेट, गार्डरूम सहित, जी.टी. रोड से मुख्य भवन के पीछे तक सी.सी. रोड का निर्माण, सिंचाई के लिए एक ट्यूबवेल, स्ट्रीट लाईट सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए एवं वाहन पार्किंग का प्राक्कलन सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर कार्य कराया जाय। उन्होंने एक्सीलेंस सेन्टर को एक माह के अन्दर संचालन की पूर्ण तैयारी के लिए उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया ।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता यू.पी.आर.एन.एस.एस दिवाकर मिश्रा एवं जिला उद्यान अधिकारी अवधेश मिश्रा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!