Breaking News in Primes

नकबजनी वारदात का भवानीमण्ड़ी पुलिस नें 36 घंटे में किया खुलासा

चोरी के 9 लाख के आभुषणों के साथ आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

0 30

नकबजनी वारदात का भवानीमण्ड़ी पुलिस नें 36 घंटे में किया खुलासा

चोरी के 9 लाख के आभुषणों के साथ आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

संवादाता ओम सोनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 25 जुलाई को अजमेर अलवर गेट निवासी अनिल गोहिल के द्वारा पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी पर सूचना दी गई थी कि उनकी पत्नि डयुटी पर गई हुई थी शाम कको वापस लोटनें पर उसके द्वारा घर पर आकर देखा गया तो कमरे के ताले टुटे हुए पाये चेक करनें पर पाया कि ट्राली बेग में रखे पर्स से से लगभग 9 लाख रुपये कीमत के सोनें के आभुषण भी गायब है जो चोरी हो गये आभुषणों मे सोनें के दो हार तथाचार कंगन थे इस समय वे मेट्रो अस्पताल के पिछे भवानीमण्ड़ी में निवासरत है। मामले में पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर अज्ञात पर प्रकरण पंबिद्वकर तुरंत ही जांच में लेकर छानबीन शुरु कर दी गई। चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दल का गठनकर तकनिकी विश्लेशण और सीसी टीवी फुटेजों की सहायता से पुलिस से इस नकबजनी की बड़ी वारदात के आरोपी को पकड़ लिया जिसकी पहचान खेलखेड़ी पगरिया निवासीदशरथ के रुप में हुई पुलिस के द्वारा आरोपी से के कब्जें से चोरी के सभी आभुषणों को बरामद कर लिया गया जिनमें सोनें के दो हार सहित 4 कंगन शामिल हैं।

फोटो – आरोपी पुलिस दल कर गिरफ्त में आरोपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!