News By-नितिन केसरवानी
कौशांबी, भरवारी: नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने सोमवार को भरवारी क्षेत्र के चक चमरूपुर स्थित कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। यह जनसुनवाई हर सोमवार की तरह नियमित रूप से संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सम्मानित नगरवासी उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं व अपेक्षाएं अध्यक्ष के समक्ष रखीं।
जनता से आत्मीय भेंट करते हुए अध्यक्ष कविता पासी ने हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में नागरिकों ने सफाई, जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति जैसी मूलभूत समस्याएं रखीं, जिन पर अध्यक्ष ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस मौके पर कविता पासी ने कहा, “जन-जन की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है। जब तक एक-एक समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक प्रयास जारी रहेगा।”
कार्यक्रम में नगरपालिका के अन्य अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में लोगों ने नगरपालिका की इस पहल की सराहना की और जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।