जूनियर बालक बास्केटबाल, महिला जिम्नास्टिक एवं महिला कबड्डी में प्रतिभाग के लिए चयन/ट्रायल्स 31 जुलाई को
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: दिनांक 02 से 05 अगस्त,2025 तक प्रयागराज जूनियर बालक बास्केटबाल एवं जौनपुर में दिनांक 04 से 06 अगस्त तक महिला कबड्डी एवं दिनांक 04 से 05,अगस्त तक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी उप क्रीड़ाधिकारी जय प्रताप साहू ने देते हुए बताया कि जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी द्वारा इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिला स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बास्केटबाल का जिला स्तरीय चयन/ ट्रायल्स दिनांक 31.07.2025 को अपरान्ह 03 बजे एवं महिला कबड्डी दिनांक 30 जुलाई,2025 को सुबह 10 बजे व महिला जिम्नास्टिक का चयन/ ट्रायल्स 01 अगस्त,2025 को अपरान्ह 03 बजे जिला खेल कार्यालय में चयन ट्रायल्स लिया जायेगा।
ट्रायल्स में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड,नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल बोनाफाइड,एड्रेस प्रूफ,फोटो के साथ आयोजन स्थल पर चयन/ट्रायल में भाग ले सकते है। जूनियर बालक बास्केटबाल ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01.01. 2007 के बाद की हो वही खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।