News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
मौत के साये के खौफ में सिसक रही मासूमों की जिंदगी में आयेगा बाहार
कौशाम्बी: तीन मासूम जिंदगियां पल पल मौत की आगोश की तरफ बढ़ रही थी। तीनों मासूमों के दिल में छेद होने से पल पल उनकी सांसे खत्म हो रही थी। मौत के खौफ के साये में पल पल सिसक रहें तीनों मासूमों की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज (फौजी) को हुई तो उन्होंने तीनों मासूमों के ईलाज का जिम्मा लिया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने डॉक्टरों से बात कर मासूमों के बेहतर ईलाज के लिए कहा है।
दिल में छेद की बीमारी से आर्यन सरोज (उम्र 9 माह), पिता मनीष सरोज जी, पता- बंधवा कल्यान, हिमांशु सोनकर (उम्र 8 माह), पिता विरेंद्र सोनकर जी, पता- चक मजरा थाम्भा व प्रियांशु सरोज (उम्र 3 वर्ष) — पिता अंकुल सरोज जी, पता- अम्बवा पश्चिम मंझनपुर जन्म से जूझ रहें थे। आर्थिक तंगी के चलते तीनों मासूमों को ईलाज काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। मासूमों के बारे में किसी से नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज फौजी को जानकारी हुई तो उन्होंने ने मासूमों को पीएचसी मंझनपुर में बुलाकर उनके बीमारी के बारे में जानकारी लिया है। साथ ही उन्होंने ने तीनों मासूमों के ईलाज की पूरी जिम्मेदारी लिया है। इससे तीनों मासूमों के चेहरे में मुस्कान आ गई है। इस मौके पर डॉ अरुण केसरवानी पीएचसी के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा है।