हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
*केवल 2443 हुए उपस्थित प्रशासनिक सख्ती के बीच अनुपस्थित छात्रों की बड़ी संख्या चर्चा में*
*कौशांबी बना परीक्षा पारदर्शिता का मॉडल, लेकिन उपस्थिति दर मात्र 46.9%*
*कौशांबी।* उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित RO/ARO परीक्षा 2025 को कौशांबी में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया।जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की सतत निगरानी में परीक्षा संचालन को प्रदेश भर में एग्जाम मॉडल के रूप में सराहा गया। हालांकि, परीक्षा में 5280 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से मात्र 2443 छात्र ही उपस्थित हो सके, शेष 2837 छात्र अनुपस्थित रहे। यह उपस्थिति दर सिर्फ 46.9% रही, जो प्रशासनिक अनुशासन और पारदर्शिता के बीच एक अलग ही चर्चा का विषय बन गई।
केंद्रवार उपस्थिति विवरण
क्रमपरीक्षा केंद्र कुल छात्र उपस्थितअनुपस्थित
कौशांबी पब्लिक स्कूल, बिदनपुर ककोड़ा (कोखराज) 480 205 उपस्थित, 275 अनुपस्थित
एम.बी. कॉन्वेंट एंड कॉलेज, ओसा (मंझनपुर) 480 225 उपस्थित, 255 अनुपस्थित
मान सिंह इंटर कॉलेज, अलीपुर जीता 384 175उपस्थित 209अनुपस्थि
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल, मंवारा 384 178उपस्थित, 206अनुपस्थि
नेशनल इंटर कॉलेज, मंवारा 384 192उपस्थित, 192अनुपस्थित
भवंस मेहता कॉलेज, भरवारी (कोखराज) 384 186उपस्थित ,
198अनुपस्थित
श्री हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी 384 179उपस्थित, 205 अनुपस्थित
कृषक इंटर कॉलेज, हिनौता (महेवाघाट) 384 153उपस्थित, 231अनुपस्थित
डॉ. रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल, करारी 480 208उपस्थित, 272 अनुपस्थित
करारी इंटर कॉलेज, करारी 384 185उपस्थित, 199अनुपस्थित
एस.ए.वी. इंटर कॉलेज, सैनी (हिंदी मीडियम) 384 164उपस्थित, 220अनुपस्थित
एस.ए.वी. इंटर कॉलेज, सैनी (इंग्लिश मीडियम) 384 199उपस्थित, 185अनुपस्थित
सरदार पटेल इंटर कॉलेज, सराय अकिल 384 194उपस्थित, 190अनुपस्थित
कुल परीक्षार्थियों के आंकड़े
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 5280
कुल उपस्थित परीक्षार्थी- 2443
कुल अनुपस्थित परीक्षार्थी- 2837
औसत उपस्थिति दर लगभग 46.9%
प्रशासन का सख्त रुख रहा प्रभावी
हर केंद्र पर CCTV, AI पहचान मशीनें, महिला-पुरुष पुलिस बल, मेडिकल सुविधा और समयबद्ध प्रवेश की पुख्ता व्यवस्था रही,डीएम-एसपी ने केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की और केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा
जनपद में परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल में कराई गई। अनुपस्थित छात्रों की संख्या पर आयोग द्वारा समीक्षा की जा सकती है, लेकिन आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित रहा। एसपी राजेश कुमार ने कहा परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं आई। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे परीक्षा निष्पक्ष और नकल विहीन रही।