News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
*मौके से 81 हजार 400 नगद सोने की चेन अंगूठी 10 मोबाइल फोन ताश की गड्डी बरामद*
*जुआरियों को छुटाने के लिए रात भर लगे रहे बड़े-बड़े नेता लेनदेन के बाद मुचलके पर छोड़ा*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय मे एक बसपा नेता के घर में बीते कई महीनो से जुआ की बड़ी फंड सज रही है जहां भारी संख्या में जुआरी एकत्रित होते हैं यह जुआ के फड़ में दूर दराज से जुआरी आते हैं और लाखों का जुआ प्रतिदिन होता था और जुआ जीतने के बाद जीते जुआरियों से कमीशन के नाम पर नाल की रकम निकाला जाता है इस रकम में कई हिस्सेदार होते थे तमाम शिकायतों के बाद शनिवार की शाम सैनी कोतवाली पुलिस ने जुआं के अड्डा पर छापा मारा जहां पर पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर 9 जुआरियों को पकड़ लिया है जुआरियों के कब्जे से 81 हजार 400 नगद पुलिस ने बरामद किया है मौके से सोने की चेन अंगूठी और 10 मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार राजकुमार यादव ओंकार गौतम उर्फ राजू गौतम आदित्य सिंह पटेल विवेक कुमार गुप्ता भोला यादव सुनील कुमार पटेल आफताब आलम रोहित सिंह धीरेंद्र कुमार अग्रहरी को पुलिस ने छापा के दौरान जुआ की फड़ से गिरफ्तार किया है जुआ खेल कर अपनी किस्मत चमकाने में कई व्यापारी परिवार के लोग भी शामिल रहे जुआरियों के पकड़े जाने के बाद उन्हें छुड़वाने के लिए क्षेत्र के तमाम बड़े-बड़े नेता रात भर थाने में मेहनत करते रहे और थानेदार की चिरौरी विनती करते रहे की यह जुआरी संभ्रांत लोग हैं इज्जतदार है इन्हें छोड़ दिया जाए बताया जाता है कि देर रात दोनों तरफ से बातचीत होने के बाद बड़ा लेनदेन हुआ उसके बाद दूसरे दिन रविवार को मुचलका पर जुआरियों को छोड़ दिया गया है।
बीते दिनों सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बे में जुआ के फड़ पर पुलिस का छापा पड़ा था जहां लाखों रुपए नगद मोबाइल फोन ताश की गड्डी और दो दर्जन जुआरी मौके पर मिले थे लेकिन एक सफेद पोश नेता ने कहा कि यदि किसी जुआरी को पुलिस ले गई तो हमें भी ले चलो सफेद पोश नेता के आगे कोतवाली पुलिस नतमस्तक होकर वापस लौट आई और किसी भी जुआरी को गिरफ्तार नहीं किया था इस जुआ की फंड पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया था।