हरियाली अमावस्या पर हरि मुक्त परिसर पर पौधारोपण किया गया
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
टांडा बरूड में हरि मुक्ति धाम परिसर पर आज पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर उपस्थिति ग्राम पंचायत सरपंच चिनाबाई गिना आछाले ग्राम पंचायत टांडा बरूड एवं हरि मुक्ति धाम समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता मोहन कुमरावत कृणा लाल डालुराम कुमरावत हरिओम कुमरावत एवं ग्राम की महिलाएं सपना दिनेश गुप्ता व ग्राम की अन्य महिलाएं उपस्थित रहे