Breaking News in Primes

समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा कल 27 जुलाई को,डीएम व एसपी ने केंद्रों का किया भ्रमण

0 9

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

डीएम ने सी.सी.टी.वी. कैमरा की क्रियाशीलता सुनिश्चित बनाए रखने के दिए निर्देश

कौशाम्बी….जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार ने जनपद में लोक सेवा आयोग,प्रयागराज द्वारा कल रविवार 27 जुलाई,2025 को आयोजित किए जा रहे समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर की गई तैयारियों/व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी और एसपी ने परीक्षा केंद्र- मानसिंह इंटर कॉलेज अलीपुर जीता एस0ए0वी0 इंटर कॉलेज एवं कौशांबी पब्लिक स्कूल कासिया में बनाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरा कंट्रोल रूम के भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को सी.सी.टी.वी. कैमरा की क्रियाशीलता सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक कक्ष के भ्रमण के दौरान कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां/ कार्यवाही समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाय।परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं, जिससे उन्हें आने-जाने में असुविधा न होने पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!