Breaking News in Primes

संविधान मानस्तम्भ स्थापना दिवस पर समाजवादी पार्टी ने भरी हुंकार

0 3

News By- नितिन केसरवानी

प्रयागराज: श्री कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगण में जुटे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व नेताओं ने संविधान मानस्तम्भ स्थापना दिवस “आरक्षण दिवस” पर पीडीए और बाबा साहब के संविधान की प्रतियां हाथों में लेकर उसकी रक्षा और पीडीए समाज के साथ केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के सौतेले व्यवहार का डटकर कर मुक़ाबला करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश वर्मा रहे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व संचालन महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने किया।दिलीप चौरसिया व राकेश वर्मा के संयोजन में हुए आरक्षण दिवस सम्मेलन में वक्ताओं ने भाजपा सरकारों द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साज़िश का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं से संविधान और पीडीए के हक़ हूक़ूक़ की आवाज़ बन कर माननीय अखिलेश यादव के साथ कदम दर कदम साथ निभाने की बात कही वहीं सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए शपथ ली के भाजपा को दो हज़ार सत्ताईस में प्रदेश से उखाड़ फेंकना के लिए समाज के दबे कुचले पिछड़े दलित वंचित अल्पसंख्यक समुदाय के हक़ के लिए हमेशा उनके हर सुख दुख के भागीदार बनेंगे। कार्यक्रम में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि ,शहर दक्षिण के पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ,मोईन हबीबी ,राजेश गुप्ता ,संदीप यादव ,शशांक त्रिपाठी,महबूब उस्मानी , तारिक सईद अज्जू , बब्बन द्वबे ,मोहम्मद अज़हर ,शकील अहमद ,मोहम्मद शारिक ,मयंक यादव जोंटी ,दिलीप चौरसिया ,राकेश वर्मा , महेंद्र निषाद , रमाकांत पटेल ,कन्हैया चौरसिया ,ओम प्रकाश पाल ,नेम यादव ,रवि गुप्ता , बब्लू रावत ,जय भारत यादव ,नन्हें मंसूरी ,इंदू यादव ,मंजू यादव ,यथांश केसरवानी ,रेहान अहमद , चंद्रजीत कुशवाहा ,अजय यादव पार्षद समेत बड़ी संख्या में सपा जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!