स्टार किड्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बच्चो को, उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज स्टार किड्स इंटरनेशनल स्कूल बिछौरा,मंझनपुर में शोषण के विरुद्ध अधिकार,पॉश एक्ट व बच्चो के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल एवं प्रबंधक डॉ. नीतू कन्नौजिया की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो को,उनके अधिकारों, पॉश एक्ट एवं अन्य जानकारियां विस्तार से दी। वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक शशि त्रिपाठी ने बच्चों के अधिकार, उनके शोषण के विरुद्ध अधिकार, पॉस्को एक्ट और पॉस एक्ट एवं हेल्प लाइन नम्बर 181 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
बाल कल्याण समिति की सदस्या बेबी नाज ने बाल कल्याण समिति द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही बाल संरक्षण अधिकारी ने कन्या सुमंगला एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की सदस्या बेबी नाज़, जिला बाल संरक्षण अधिकारी,वन स्टॉफ सेंटर से शशि त्रिपाठी, अंजू द्विवेदी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपेन्द्र अग्रहरि, मनीषा दिवाकर व अंजना त्रिपाठी सहित शिक्षक उपस्थित रहे।