News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशांबी: पुलिस ने हाईवे पर ट्रेलर चालक की हत्या कर करोड़ों रुपये का माल लूटने की सनसनीखेज वारदात में शामिल एक लाख रुपये के इनामी बदमाश कार्तिक राजभर पुत्र अनिल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 16 मई 2025 को थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि शव एक ट्रेलर चालक का था, जिसकी हत्या कर ट्रेलर सहित उस पर लदा बहुमूल्य माल लूट लिया गया था।
इस मामले में कोखराज थाने में मु0अ0सं0 208/25 अंतर्गत धारा 309(4)/103(1)/317(2)/238/61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस की सक्रियता से अब तक इस प्रकरण में
एक अभियुक्त की मुठभेड़ में मौत हो चुकी है
पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं
जबकि मुख्य फरार आरोपी कार्तिक की गिरफ्तारी पर एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ वाराणसी की टीम की बड़ी कार्रवाई
आज दिन बृहस्पतिवार को एसटीएफ वाराणसी की टीम को मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर थाना खेता सराय, जनपद जौनपुर के पोरई खुर्द निवासी कार्तिक राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी राजेश कुमार ने इसे जनपद कौशांबी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और टीम की सराहना की। यह गिरफ्तारी न केवल गंभीर आपराधिक घटनाओं पर पुलिस की प्रभावी पकड़ को दर्शाती है, बल्कि आम जनता के मन में सुरक्षा और भरोसे की भावना को भी और मजबूत करती है।