जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश, कहा– शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा हमारी प्राथमिकता
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशांबी: लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा 27 जुलाई 2025 को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क मोड में है। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को जनपद के प्रमुख परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रिज़वी इंटर कॉलेज और करारी इंटर कॉलेज में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कैमरे पूरी तरह से क्रियाशील रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या तकनीकी खामी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा की पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ अध्ययनरत
छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा, मेहनत से पढ़ाई करें, और जो कुछ भी विद्यालय में पढ़ाया जा रहा है, उसे घर जाकर दोहराना न भूलें। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।
इस मौके पर संबंधित तहसील व शिक्षा विभाग के अधिकारी, परीक्षा केंद्र प्रभारी और पुलिस बल भी मौजूद रहे। प्रशासन की यह सतर्कता परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में सुरक्षा और निष्पक्षता का भरोसा बढ़ाने वाली मानी जा रही है।