Breaking News in Primes

सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, CFO ने दी स्पष्ट जानकारी

0 13

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक इमारत के नीचे दमकल की गाड़ियाँ दबती दिख रही हैं और दावा किया गया कि यह घटना उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के फायर स्टेशन की है। वीडियो के साथ की गई यह पोस्ट पूरी तरह भ्रामक और फर्जी निकली।इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO), कौशाम्बी से जानकारी ली गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि जनपद कौशाम्बी में न तो इस प्रकार की कोई घटना हुई है और न ही यह वीडियो किसी स्थानीय फायर स्टेशन से संबंधित है। यह वीडियो अन्यत्र स्थान का है जिसे कौशाम्बी से जोड़कर जानबूझकर अफवाह फैलाई गई।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि फर्जी पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध साइबर थाना कौशाम्बी में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर भ्रामक और गलत सूचना फैलाने के प्रयास को जनपद की छवि को धूमिल करने की साजिश मानते हुए सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है।

CFO का बयान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कौशाम्बी के किसी भी अग्निशमन केंद्र से संबंधित नहीं है। यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनता से की अपील

पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी सूचना साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें। अफवाह फैलाना एक दंडनीय अपराध है, जिसके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!