जिलाधिकारी ने की आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा, जिला समन्वयक, आयुष्मान कार्ड का वेतन रोकने के दिए निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज उदयन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक विकास खण्डों की पैरामीटर की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा के दौरान पैरामीटर-मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वयं सहायता समूह, एफ.पी.ओ., क्रियाशील शौचालय, बच्चों का वजन मापन एवं गोल्डेन कार्ड आदि में पोर्टल पर फीडिंग में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को आज ही पोर्टल पर फीडिंग में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत् लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरित हो जाने के बाद भी पोर्टल पर फीडिंग न कराए जाने तथा बने हुए गोल्डेन कार्ड का वितरण लाभार्थियों को अभी तक न किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला समन्वयक आयुष्मान कार्ड डॉ. ओम त्रिपाठी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।