News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) के अंतर्गत प्राप्त जन शिकायतों के प्रभावी, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए माह जून में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन थानों थाना सराय अकिल, थाना पिपरी, एवं महिला थाना के थाना प्रभारियों एवं संबंधित आईजीआरएस मुंशियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के समुचित समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है, प्रदर्शन के आधार पर मासिक रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुए पोर्टल पर आख्या की फीडिंग करायी गयी, जिससे माह जून में प्रदेश में जनपद के तीन थानों को प्रथम रैंक प्राप्त हुई है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीआरएस जनसुनवाई प्रणाली राज्य सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का पारदर्शी, संवेदनशील और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लगातार इसी प्रकार कार्य करने हेतु उत्सावर्धन किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणः- थाना सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक – श्री सुनील कुमार सिंह। आरक्षी – श्री रामनारायण – थाना पिपरी थानाध्यक्ष – श्री सिद्धार्थ सिंह। आरक्षी – श्री अखिलेश यादव। महिला थाना थानाध्यक्ष – श्रीमती नीलम राघव।महिला आरक्षी – श्रीमती अर्चना वाजपेई।