अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही में 16 किलो ड़ोडा चुरा के साथ दो को पकड़ा
संवादाता ओम सोनी
जिला पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार बुड़ानिया नें जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थो, हथियारों के विरुद्व प्रभावी निर्देश सभी थाना क्षेत्रों को दिये गये निर्देशों को लेकर भवानीमण्ड़ी पुलिस दल के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ ड़ोडा चुरा जब्त करनें में सफलता मिली है।
जिला पुलिस अधिक्षक अमित कुमार के निर्देश अति.पुलिस अधिक्षे चिरंजी लाल मीणा एवं आरपीएस वृत अधिकारी प्रेमकुकार चौधरी के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरिक्षक थाना प्रभारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित दल के द्वारा 23 जुलाई को अवैध कार्यो की रोकथाम को लेकर गश्त के दौरान रैल्वे स्टेशन पीली कोठी भवानीमण्ड़ी से एक व्यक्ति जिसका नाम मनीष कुमार साथी महिला साधना गोड़ को डिटेनकर तलाशी लेने पर तलाशी के दौरान पुरुष एवं महिला के बेगो से 16 किलो 870 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ड़ोडा चुरा बरामद किया गया। अवैध पदार्थो के साथ युवा एवं महिला को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजिबद्व किया गया अनुसंधान के दौरान पूछताछ में दोनों नें अपनें कब्जे से जब्तशुदा मादक पदार्थ ड़ोड़ाचुरा रामसिंह जाती सौं राजपूत निवासी करावन पुलिस थाना पगारिया झालावाड़ राज. से लाना बताया जिसकी पुलिस तलाश पतारसी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार पिता रामेश्वर लाल 27 वर्ष जाति बिश्नोई निवासी वार्ड 08,8 डीओएल -ए रावला वुलिस थाना रावला जिला गंगानगर (राज.) महिला मुलाजिमा साधना गोड़ पुत्री कालुलाल गोड़ ब्राहम्मण 28 वर्ष निवासी वार्ड 35 नेेमी नगर लाला बाग झालरा पाटन जिला झालावाड़ (राज) है। फरार आरोपी रामसिंह जाति सा. राजपुत निवासी करावन पुलिस थाना पगारिया झालावाड़ (राज)अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही में 16 किलो ड़ोडा चुरा के साथ दो को पकड़ा
संवादाता ओम सोनी
जिला पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार बुड़ानिया नें जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थो, हथियारों के विरुद्व प्रभावी निर्देश सभी थाना क्षेत्रों को दिये गये निर्देशों को लेकर भवानीमण्ड़ी पुलिस दल के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ ड़ोडा चुरा जब्त करनें में सफलता मिली है।
जिला पुलिस अधिक्षक अमित कुमार के निर्देश अति.पुलिस अधिक्षे चिरंजी लाल मीणा एवं आरपीएस वृत अधिकारी प्रेमकुकार चौधरी के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरिक्षक थाना प्रभारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित दल के द्वारा 23 जुलाई को अवैध कार्यो की रोकथाम को लेकर गश्त के दौरान रैल्वे स्टेशन पीली कोठी भवानीमण्ड़ी से एक व्यक्ति जिसका नाम मनीष कुमार साथी महिला साधना गोड़ को डिटेनकर तलाशी लेने पर तलाशी के दौरान पुरुष एवं महिला के बेगो से 16 किलो 870 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ड़ोडा चुरा बरामद किया गया। अवैध पदार्थो के साथ युवा एवं महिला को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजिबद्व किया गया अनुसंधान के दौरान पूछताछ में दोनों नें अपनें कब्जे से जब्तशुदा मादक पदार्थ ड़ोड़ाचुरा रामसिंह जाती सौं राजपूत निवासी करावन पुलिस थाना पगारिया झालावाड़ राज. से लाना बताया जिसकी पुलिस तलाश पतारसी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार पिता रामेश्वर लाल 27 वर्ष जाति बिश्नोई निवासी वार्ड 08,8 डीओएल -ए रावला वुलिस थाना रावला जिला गंगानगर (राज.) महिला मुलाजिमा साधना गोड़ पुत्री कालुलाल गोड़ ब्राहम्मण 28 वर्ष निवासी वार्ड 35 नेेमी नगर लाला बाग झालरा पाटन जिला झालावाड़ (राज) है। फरार आरोपी रामसिंह जाति सा. राजपुत निवासी करावन पुलिस थाना पगारिया झालावाड़ (राज)
टीम में थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा, आरक्षकगण हरिराम, मदनलाल, राजेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक मिंता एवं मिनाक्षी का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो – पुलिस दल के साथ गिरफ्तार आरोपीगण
टीम में थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा, आरक्षकगण हरिराम, मदनलाल, राजेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक मिंता एवं मिनाक्षी का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो – पुलिस दल के साथ गिरफ्तार आरोपीगण