जुन्नारदेव –
दिनांक 20/07/2025 को राधाकृष्ण मंदिर विशाला में यदुवंशी समाज की बैठक रखी गई बैठक प्रारंभ होने से पहले सर्वसम्मति से बुधराम पटेल को सभापति बनाया गया।
यदुवंशी सामाजिक वरिष्ठ और गौली युवा संगठन पदाधिकारी की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर्व मानने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति कार्यक्रम समिति बनाई जिसमे—
कार्यक्रम अध्यक्ष-जगन्नाथ यदुवंशी जामकुंडा, उपाध्यक्ष-विजय यदुवंशी जुन्नारदेव, कोषाध्यक्ष-प्रहलाद यदुवंशी बिलावर, सचिव-संदीप यदुवंशी खजरी, मीडिया प्रभारी-कपिल यदुवंशी छिंदिकामठ, सदस्य गणेश यदुवंशी जामकुंडा, गणपत यदुवंशी दमुआ, छविराम यदुवंशी मरकदाना
दायित्व सोपा गया
इसी के साथ जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाए जाने को विस्तार पूर्वक बारी-बारी से सबने अपने विचार प्रकट किये।