Breaking News in Primes

मेडिकल कॉलेज कौशाम्बी में “एक पेड़ मां के नाम”अभियान की शुरुआत

0 3

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

वृक्षारोपण एक सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी है- डॉ हरिओम सिंह

कौशांबी: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बन्धित चिकित्सालय कौशाम्बी में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गयी। इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 05 जून 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक वृक्षारोपण गतिविधियों का संचालन किया जाना है जिस क्रम में पुनः दिनाकं 22.07.2025 मंगलवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में प्रधानाचार्य, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य एवं एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करते हुए प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को हरा भरा बनाने रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान प्राचार्य डॉ हरिओम सिंह ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए आवश्यक है और सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।वृक्षारोपण एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी को मिलकर इस दिशा मे कार्य करना चाहिए एवं उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वृक्ष वायु को शुद्ध करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करते हैं, वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं, और मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं।पेड़ हवा से कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, ओजोन, अमोनिया और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है।पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके और ऑक्सीजन छोड़ कर जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करते हैं।वृक्षारोपण कार्यक्रम में डा0 राकेश कुमार शुक्ला, डा0 अरिन्दम चक्रवर्ती, डा0 रविरंजन सिंह, डा0 शारदा सिंह, डा0 संन्दीप कुमार, डा0 आत्मिक सिंह, डा0 नन्दिनी राघव, डा0 शिवम् बिश्नोई, डा0 प्रिया श्रीवास्तव, डा0 प्रतिमा त्रिपाठी, एवं अन्य चिकित्सा शिक्षक, कर्मचारी व एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के समस्त छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!